देहरादून में जमकर बरसे बादल, स्कूलों में रहा अवकाश

Uttarakhand Weather Update: मौसम वैज्ञानिकों ने तेज बारिश के दौरान अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी है। साथ ही संवदेनशील इलाकों में भी जाने से बचें।

देहरादून। जनपद देहरादून में देर शाम मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं, मौसम विभाग ने देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा पौड़ी, चमोली जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।

12वीं तक के स्कूल-कॉलेज रहे बंद

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर डीएम सोनिका ने जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया था। जिसके बाद आज सभी स्कूल कॉलेज बंद रहे।

Related Articles

Back to top button