आगामी उपचुनाव में अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए दें वोट : भावना पांडे

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि चाहे नौकरियां हो, व्यवसाय हो, ठेकेदारी हो या राजनीति बाहरी राज्यों के लोग तेजी से हर क्षेत्र में अपने पैर पसार रहे हैं। वहीं स्थानीय युवाओं, निवासियों एवं नेताओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है, वाकई ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, प्रसिद्ध समाजसेवी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड में बाहरी नेताओं व बाहरी लोगों को तवज्जो दिये जाने पर सवाल उठाये हैं।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। यहां बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, आलम ये है कि प्रदेश के महत्वपूर्ण पदों पर बाहरी राज्यों के लोग ही काबिज हो रहे हैं जबकि स्थानीय लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि चाहे नौकरियां हो, व्यवसाय हो, ठेकेदारी हो या राजनीति बाहरी राज्यों के लोग तेजी से हर क्षेत्र में अपने पैर पसार रहे हैं। वहीं स्थानीय युवाओं, निवासियों एवं नेताओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है, वाकई ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है।

जनता कैबिनेट पार्टी की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने मंगलौर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा द्वारा हरियाणा से लाकर एक नेता को टिकट दिया गया है, ये बड़े ही अफसोस की बात है। उन्होंने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या बीजेपी में स्थानीय नेताओं की कमी थी जो हरियाणा से बुलाकर करतार सिंह भड़ाना को टिकट दे दिया गया।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने मंगलौर की जनता को जागरूक करते हुए कहा कि आगामी उपचुनाव में अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए वोट दें और सही प्रत्याशी को चुनें। ऐसे व्यक्ति को चुनें जो स्थानीय हो, आप ही के बीच का हो और आपके सुख-दुख में साथ खड़ा हो सके। चुनाव से पूर्व नेतागण कईं तरह के प्रलोभन देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं किन्तु मतदाता सही व गलत की पहचान करके ही मतदान करें।

Related Articles

Back to top button