अचानक रुक गया झूला, हवा में अटक गए 50 से ज्यादा लोग

नई दिल्ली। देश में इस समय नवरात्रि की धूम है। जगह-जगह पंडाल लगे हुए हैं। इसके साथ ही कई जगहों पर रामलीला का भी मंचन हो रहा है। यहां मेले भी लगे हुए हैं। इन मेलों में जमकर भीड़ उमड़ रही है। यहां ऊंचे-ऊंचे झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। चमकदार लाइटें इन्हें और  भी खुबसूरत बनाए हुए हैं। इसी बीच बुधवार रात को दिल्ली के नरेला में ऐसी ही एक मेले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के नरेला में एक मेले में एक व्हील राउंड झूले ने काम करना बंद कर दिया। जब यह न धुआ तबै उस झूले पर कम से कम 50 लोग मौजूद थे। झुला रुकते ही इनकी जान पर आ बनी। मौके पर अफरा=तफरी का माहौल हो गया। यह लोग करीब आधे घंटे तक इसी झूले पर फंसे रहे। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जोकि अब जमकर वायरल हो रहा है।

इस घटना के तुरंत बार पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। यहां पुलिस और अन्य लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया। हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं इस बारे में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आयोजकों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

 

Related Articles

Back to top button