‘विश्व डाक दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि आधुनिकता की चकाचौंध व डिजिटल युग में भी डाक अपना महत्व बनाये हुए है। आज भी डाक विभाग की विश्वसनीयता पहले की तरह बरकरार है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व डाक दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- ‘विश्व डाक दिवस’ पर आप सभी को एवं विशेषतौर पर समस्त डाक कर्मियों को अनंत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। आधुनिक तकनीक और इंटरनेट की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद सामान्य डाक सेवा आज भी अपनी उपयोगिता में सिद्ध साबित हो रही है।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व डाक दिवस’ के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि ‘विश्व डाक दिवस’ प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है। 9 अक्टूबर 1874 को ’’यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन’’ के गठन हेतु बर्न, स्विटजरलैण्ड में 22 देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर किया था, इसी कारण ‘विश्व डाक दिवस’ मनाने के लिए यह दिन चुना गया।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि आधुनिकता की चकाचौंध व डिजिटल युग में भी डाक अपना महत्व बनाये हुए है। आज भी डाक विभाग की विश्वसनीयता पहले की तरह बरकरार है। आज विश्व डाक दिवस है, 9 अक्टूबर 1969 से डाक दिवस हर वर्ष आयोजित किया जाता है। अपने जरूरी दस्तावेजों के लिये आज भी लोग बेसब्री से डाकिए का इंतजार करते हैं। हालांकि, आधुनिक डिजिटल दौर में अब प्यार के पैगाम डाक के माध्यम से नहीं आते-जाते, लेकिन सरकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज आज भी डाक विभाग से ही आते है। मेल भी डाक विभाग की लोकप्रियता को कम नहीं कर सकी, अनेक डिजिटल प्लेटफॉर्म होने के बावजूद आज भी डाक सेवा का अपना अलग स्थान है।