जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- डेंगू के प्रति सावधान रहने की है आवश्यकता
उन्होंने कहा कि सितंबर और अक्टूबर के महिनों में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं। उत्तराखंड में रोजना ही डेंगू के नये केस सामने आ रहे हैं। डेंगू हर साल 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रभावित करता है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप को लेकर सभी लोगों से अहतियात बरतने की अपील की है।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि प्रदेशभर में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। डेंगू के डंक को रोकने के लिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीमें अपने स्तर से प्रयास कर रही हैं लेकिन हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए डेंगू के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सितंबर और अक्टूबर के महिनों में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं। उत्तराखंड में रोजना ही डेंगू के नये केस सामने आ रहे हैं। डेंगू हर साल 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रभावित करता है। बारिश के बाद जगह-जगह पानी जमा हो जाता है। हमारे घरों में कईं ऐसी चीजों में पानी जमा होता है, जो कई दिनों तक खुले में पड़ी रहती हैं। डेंगू का मच्छर ऐसे पानी में ही पनपता है।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि डेंगू के मच्छर से बचाव के लिए अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, टंकियों और बर्तनों को ढक कर रखें। इसके साथ ही कूलर का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें। घर में कीटनाशक दवाई छिड़कें, बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाएं जिससे उनके हाथ-पांव पूरी तरह से ढके रहें। हो सके तो सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें व मच्छर भगाने वाली दवाइयों का प्रयोग करें। इन सभी आदतों को अपनाकर काफी हद तक डेंगू से बचाव किया जा सकता है। ध्यान रहे, सावधानी से ही बचाव संभव है। खुद भी सतर्क रहें, अन्य लोगों को भी जागरूक करें।