जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व नेत्रदान दिवस’ के अवसर पर दिया विशेष संदेश
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- ‘नेत्रदान महादान है, जीवन में नेत्रदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है।’

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व नेत्रदान दिवस’ के अवसर पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- ‘नेत्रदान महादान है, जीवन में नेत्रदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है।’
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने मराणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लें। साथ ही अन्य लोगों को भी इस महान कार्य को करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि आपके इस महादान एवं पुण्य कार्य से आपके बाद कोई नेत्रहीन व्यक्ति आपकी आंखों से दोबारा से इस खूबसूरत दुनिया को देख सकेगा।