मंत्रमुग्ध कर देगा गढ़वाली फिल्म ‘फ्यूंली’ का ये मधुर गीत, हरियाली तीज पर आप भी लीजिए आनंद
हरियाली तीज के इस मौके पर आप भी लीजिए गढ़वाली फिल्म ‘फ्यूंली’ के इस मनमोहक गीत का आनंद। इस बेहद खूबसूरत गीत को देख व सुनकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
देहरादून। आज देशभर में हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करती हैं। वहीं कुवांरी कन्याएं भी सुयोग्य वर पाने के लिए तीज का व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाओं के झूला झूलने की भी परंपरा है। महिलाएं हरे रंग के वस्त्र व चुड़ियां पहनकर श्रृंगार करती हैं एवं सावन व तीज के गीत गाकर ये त्योहार मनाती हैं।
तीज के इस पावन अवसर को और भी खास मनाने के लिए आप के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं ‘मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शंस’ की गढ़वाली फिल्म ‘फ्यूंली’ का ये मधुर गीत ‘फ्यूंली रे डाल्यू मां झूला पड़िगे..’ इस गीत की सुन्दर रचना, मधुर संगीत, कर्णप्रिय व सुरीली गायकी के साथ ही बेहतरीन अदाकारी एवं शानदार फिल्मांकन ने सभी का दिल जीत लिया है।
हरियाली तीज के इस मौके पर आप भी लीजिए गढ़वाली फिल्म ‘फ्यूंली’ के इस मनमोहक गीत का आनंद। इस बेहद खूबसूरत गीत को देख व सुनकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।