महापर्व छठ के शुभ समापन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व छठ पूजा का हिस्सा बने अपने समस्त देशवासियों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने महापर्व छठ के शुभ समापन के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर जारी अपने संदेश में शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। इस अनुष्ठान में आस्था और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व छठ पूजा का हिस्सा बने अपने समस्त देशवासियों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे। माँ छठी सबके जीवन को सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण करें। सभी व्रतियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ।




