चोर गांव में पैर फिसलने से खाई में गिरकर सैनिक की मौत

सैनिक फिसलकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। रात में ग्रामीणों ने खाई में गिरे सैनिक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सैनिक ने दम तोड़ दिया।

चमोली। जनपद चमोली के देवाल विकासखंड के चोर गांव में छुट्टी आए एक सैनिक की पांव फिसलकर खाई में गिरने से मौत हो गई। सैनिक एक दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव आया था।

बताया जा रहा कि अन्य गांव से अपने गांव आते हुए यह हादसा हुआ। सैनिक फिसलकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। रात में ग्रामीणों ने खाई में गिरे सैनिक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सैनिक ने दम तोड़ दिया।

चौड़ गांव निवासी गंगा सिंह ने बताया कि वीरेंद्र सिंह(35 ) पुत्र भजन सिंह इन दिनों लेंसडौन में तैनात है।  बीते मंगलवार को वीरेंद्र सिंह छुट्टी लेकर घर आया था। जबकि बुधवार को देर शाम को अन्य गांव से अपने गांव आते हुए पांव फिसलने से खाई में गिर गया।

वीरेंद्र सिंह चौड़ गांव निवासी एवं पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटडी के छोटे भाई थे। सैनिक की मौत पर चौड़ गांव में शोक की लहर है। अस्पताल प्रबंधन और पुलिस के अनुसार आवश्यक कार्रवाई कर सैनिक का शव पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button