जनसेवी भावना पांडे ने नदियों के किनारे बसे लोगों से एहतियात बरतने व सतर्क रहने की अपील की
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि चमोली जिले के विकासखंड नंदानगर में अतिवृष्टि से उफान पर आए मोक्ष गाड ने भारी तबाही मचा दी। जिसके चलते एक गौशाला पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, जबकि कईं आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में अतिवृष्टि, भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालातों को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पहाड़ी इलाकों में व नदियों के किनारे रहने वाले सभी लोगों से एहतियात बरतने व सतर्क रहने की अपील की।
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में मानसून की बारिश कहर बरपा रही है। पहाड़ों पर भारी बरसात की वजह से जगह-जगह भूस्खलन और नदियों में बाढ़ की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। सड़कों पर पहाड़ों से मलबा आने की वजह से कईं जगह पर मार्ग अवरुद्ध हैं और कईं लिंक सड़कें भी बंद हो चुकी हैं, वाकई ये स्थिति चिंताजनक है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि चमोली जिले के विकासखंड नंदानगर में अतिवृष्टि से उफान पर आए मोक्ष गाड ने भारी तबाही मचा दी। जिसके चलते एक गौशाला पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, जबकि कईं आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं। फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। लगभग ऐसा ही हाल प्रदेश में कईं अन्य जगहों का भी है।
जनसेवी भावना पांडे ने पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले यात्रियों, पहाड़वासियों एवं नदियों के किनारे बसे लोगों से विशेष तौर पर सावधानी बरतने व सतर्क रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सावधानी से ही जीवन का बचाव किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार व प्रशासन से भी अलर्ट मोड पर रहकर तत्काल प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने की मांग की।