साइग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल में शिक्षकों के लिए एआई कार्यशाला का किया गया सफल आयोजन
डॉ. सहगल ने कहा, “AI शिक्षक का स्थान नहीं लेगा, बल्कि उनके कार्य को और अधिक प्रभावशाली बनाएगा।” उन्होंने AI रिपोर्टिंग की भी जानकारी दी।

देहरादून। साइग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल में सीबीएसई सतत् व्यावसायिक विकास (CPD) कार्यक्रम के अंतर्गत “शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग” विषय पर एक छह घंटे की कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सीबीएसई रिसोर्स पर्सन डॉ. अमित सहगल द्वारा संचालित की गई, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षा के बदलते डिजिटल परिदृश्य के अनुरूप सक्षम बनाना था।
कार्यशाला की शुरुआत स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. समरजीत सिंह द्वारा डॉ. सहगल का स्वागत और शिक्षकों से परिचय करवाकर की गई। कार्यशाला का मुख्य विषय था, “शिक्षण और अधिगम का भविष्य: चुनौती को अपनाएं, संभावनाओं को खोजें, एआई के साथ भविष्य को आकार दें।”
डॉ. सहगल ने एआई के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग, इसकी प्रमुख अवधारणाएं जैसे समस्या समाधान, ज्ञान प्रस्तुतीकरण, और कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सही प्रॉम्प्ट्स के प्रयोग से AI टूल्स अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करते हैं। उन्होंने एआई युग में शिक्षकों और छात्रों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
डॉ. सहगल ने कहा, “AI शिक्षक का स्थान नहीं लेगा, बल्कि उनके कार्य को और अधिक प्रभावशाली बनाएगा।” उन्होंने AI रिपोर्टिंग की भी जानकारी दी, जिसमें एआई का उपयोग डेटा विश्लेषण और प्रस्तुति के लिए किया जाता है।
कार्यशाला के समापन पर प्रधानाचार्या श्रीमती वैशाली सिंह ने डॉ. सहगल को स्मृति चिह्न भेंट किया तथा सभी शिक्षकों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए। स्कूल कोऑर्डिनेटर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी प्रतिभागियों को उपयोगी, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण सत्र के लिए बधाई दी।