प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाने वाले वीर सपूतों के संघर्ष को नमन: डॉ. अभिनव कपूर
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- भारत के स्वाभिमान, शौर्य, पराक्रम, बलिदान और स्वाधीन चेतना की प्रतीक इस 'जन क्रांति' में सहभागी रहे सभी हुतात्माओं को कोटि-कोटि श्रद्धांजलि।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की 168वीं वर्षगांठ के अवसर पर 10 मई 1857 को प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाने वाले मां भारती के वीर सपूतों की शहादत और उनके संघर्ष को नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- माँ भारती को अंग्रेजों की पराधीनता से मुक्त कराने हेतु भारत माता के अमर सपूतों द्वारा वर्ष 1857 में आज ही के दिन प्रथम स्वाधीनता संग्राम शुरू किया गया था। भारत के स्वाभिमान, शौर्य, पराक्रम, बलिदान और स्वाधीन चेतना की प्रतीक इस ‘जन क्रांति’ में सहभागी रहे सभी हुतात्माओं को कोटि-कोटि श्रद्धांजलि। जय माँ भारती!