अजय सोनकर ने किया दावा, नगर निकाय चुनाव में दर्ज करेंगे जीत
अजय सोनकर ने उम्मीद जताई कि आगामी नगर निकाय चुनाव में जनता का पूर्ण आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होगा और वे क्षेत्र के पार्षद बनकर जनता की सेवा करेंगे।

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही नगर निकाय चुनाव हो सकते हैं, इसकी घोषणा कभी भी की जा सकती है। आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड के सभी सियासी दलों एवं राजनेताओं ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
वहीं मशहूर समाजसेवी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने भी आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है।
इंदिरा कॉलोनी के पूर्व पार्षद एवं भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर का कहना है कि यदि पार्टी ने उन्हें निकाय चुनाव में टिकट दिया तो वे अपने वार्ड से एक बार फिर चुनाव मैदान में कदम रखेंगे और भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।
अजय सोनकर का दावा है कि वार्ड की जनता का पूर्ण समर्थन उनके साथ है। उन्होंने लगातार अपने क्षेत्र में जनहित के कार्य करवाये हैं और हमेशा समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रहते हैं। यही वजह है कि क्षेत्र की जनता उनसे प्रसन्न है और उन्हें काफी पसंद कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी नगर निकाय चुनाव में जनता का पूर्ण आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होगा और वे क्षेत्र के पार्षद बनकर जनता की सेवा करेंगे।