हरीश रावत के घर पहुंचे सीएम धामी, धान के चावल किये भेंट

मुख्यमंत्री धामी ने जिस खेत में खुद हल चलाकर धान की फसल तैयार की थी, उसी धान के चावल को पूर्व सीएम हरीश रावत को मुलाकात के दौरान भेंट किए।

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ माह पूर्व अपने जिस खेत में हल चलाकर धान की फसल की तैयार की थी, उसी धान के चावल पूर्व सीएम हरीश रावत को मुलाकात के दौरान भेंट किए। उल्लेखनीय है जिस समय सीएम ने अपने खेतों में हल चलाया था हरीश रावत ने तंज कसा था।

मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत के डिफेंस कालोनी स्थित आवास पहुंचकर उनका हाल जाना। सीएम धामी ने उन्हें अपने खेत में उत्पादित चावल भेंट किए। खेत में हल चलाने व धान की रोपाई करने पर हरीश रावत ने सियासी तंज कसा था। लेकिन मुख्यमंत्री धामी आज खुद चावल लेकर हरीश रावत के घर पहुंच कर चावल की खुशबू व राजनीति में आत्मीयता का एहसास कराया। मुख्यमंत्री ने कहा, यह भेंट उत्तराखंड की कृषि परंपरा, किसानों की मेहनत और स्थानीय उत्पादों के प्रति सम्मान का प्रतीक है।

Related Articles

Back to top button