रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने अर्पित किये श्रद्धा सुमन
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- गदर क्रांति के प्रमुख सूत्रधारों में अग्रणी, आज़ाद हिंद फौज के प्रमुख संगठनकर्ता एवं महान क्रांतिकारी रास बिहारी बोस जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने महान क्रांतिकारी रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- स्वतंत्रता समर को नई दिशा देने वाले, ‘आजाद हिन्द फौज’ के संगठनकर्ता महान क्रांतिकारी रास बिहारी बोस को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन। स्वाधीनता के लिए उनका संघर्ष भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- गदर क्रांति के प्रमुख सूत्रधारों में अग्रणी, आज़ाद हिंद फौज के प्रमुख संगठनकर्ता एवं महान क्रांतिकारी रास बिहारी बोस जी का स्वाधीनता संग्राम में दूरदर्शी नेतृत्व, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया गया संगठनात्मक प्रयास और अदम्य राष्ट्रभक्ति भारतीय इतिहास का गौरवपूर्ण अध्याय है। मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए समर्पित रास बिहारी बोस का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।




