गुरुनानक देव जी की जयंती पर जीआरडी एकेडमी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी के द्वारा दी गई शिक्षाओं से अवगत करवाया।

देहरादून। जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में सिखों के प्रथम गुरु एवं सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानकदेव जी की जयंती, 556वें प्रकाश पर्व पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गुरुनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिखों के पहले गुरु एवं सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानकदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानकदेव जी के 556वें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ ही गुरु नानकदेव जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को गुरु नानकदेव जी के द्वारा दी गई शिक्षाओं से अवगत करवाया।

डॉ. अभिनव कपूर ने गुरु नानक देव जी का स्मरण करते हुए कहा, निस्वार्थ सेवा के एक समर्पित समर्थक, गुरु नानकदेव जी ने दया और करुणा के साथ मानवता की सेवा करने के महत्व पर ज़ोर दिया। उनकी शिक्षाओं ने सिखों को दान-पुण्य करने, ज़रूरतमंदों की मदद करने और दान-पुण्य का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया, जो आज भी सिख संस्कृति में जारी है। गुरु नानकदेव जी ने लोगों को सत्य, करुणा व एकता का संदेश दिया है। आज गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती मनाई जा रही है, जो श्रद्धा व शांति का प्रतीक है।

गुर नानकदेव जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभा के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं व उनके जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। वहीं कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को प्रसाद भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सारिका डंग, सिमरन, मानसी, रश्मी, नीलम, सलोनी, मनीषा, शिवानी, प्रतीक्षा एवं मनीष आदि शिक्षकगण एवं स्कूल के कर्मचारी उपस्थित रहे।




