‘पुलिस स्मृति दिवस’ एवं ‘आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस’ पर डॉ. अभिनव कपूर ने दी श्रद्धांजलि

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने 'आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस' पर अपने संदेश में कहा- भारतीय स्वाधीनता संग्राम की हुंकार, राष्ट्रनिष्ठा की ज्वाला, आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस पर माँ भारती के वीर सपूतों को शत-शत नमन!

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर देश के अमर बलिदानी पुलिस कार्मिकों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने ‘आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस’ पर माँ भारती के वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने अपने संदेश में कहा- “कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले सभी अमर बलिदानी पुलिस कार्मिकों को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर विनम्र श्रद्धांजलि!” देश के पुलिस कार्मिकों की सेवा और कर्तव्यनिष्ठा समाज के लिए एक आदर्श मॉडल है। उनका बलिदान राष्ट्र की आत्मा में अमिट प्रकाश बनकर सभी को प्रेरित करता रहेगा।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने ‘आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस’ पर अपने संदेश में कहा- भारतीय स्वाधीनता संग्राम की हुंकार, राष्ट्रनिष्ठा की ज्वाला, आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस पर माँ भारती के वीर सपूतों को शत-शत नमन! यह दिवस केवल एक संगठन के जन्म का स्मरण नहीं, बल्कि उस ज्वाला का स्मरण है, जिसने राष्ट्र-आराधना को रण-आह्वान बनाया, परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने का साहस दिया और स्वतंत्र भारत के स्वर को समूचे विश्व में गूंजित किया।

Related Articles

Back to top button