अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर जीआरडी एकेडमी में आयोजित हुई खेलकूद एवं कला प्रतियोगिता

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में डॉ. अब्दुल कलाम के उत्कृष्ट योगदान के लिए हमेशा उन्हें याद किया जाएगा।

देहरादून। जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में बुधवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस’ बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

‘अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस’ के अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक खेलकूद एवं कला प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। जहां खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान स्कूल में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, तो वहीं आर्ट प्रतियोगिता के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की चित्रकारी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन के रूप में विख्यात महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है। भारत रत्न डॉ. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर 15 अक्टूबर को ‘वर्ल्ड स्टूडेंट डे’ मनाया जाता है।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में डॉ. अब्दुल कलाम के उत्कृष्ट योगदान के लिए हमेशा उन्हें याद किया जाएगा। 15 अक्टूबर 2010 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई घोषणा के बाद हर वर्ष 15 अक्टूबर को डॉ. अब्दुल कलाम के जन्मदिवस को ‘अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button