जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में आयोजित की गई वार्षिक प्रदर्शनी
वार्षिक प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने शिक्षकों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

देहरादून। जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में शनिवार को वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर खूबसूरत व आकर्षक मॉडल बनाकर प्रस्तुतियां दी गई।
शनिवार को जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों ने अलग-अलग विषयों पर विभिन्न प्रोजेक्ट्स के मॉडल बनाकर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी।
जीआरडी एकेडमी में आयोजित वार्षिक प्रदर्शनी के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों के अलावा बच्चों के अभिभावकगण भी मौजूद रहे। वहीं विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने शिक्षकों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान जीआरडी एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि वार्षिक प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न विषयों पर स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये मॉडल काफी प्रशंसनीय व सराहनीय है। इस प्रदर्शनी में नासिर्फ बच्चों, बल्कि उनके अभिभावकों व शिक्षकों की मेहनत भी साफ झलकती है। इस संयुक्त प्रयास के लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहेंगे।
इस वार्षिक प्रदर्शनी के आयोजन के दौरान सिमरन, मानसी, रश्मी, सारिका डंग, शिवानी, नीलम, सलोनी, अनिशा, प्रतीक्षा एवं मनीष आदि शिक्षकगण एवं विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।