भारी वर्षा के मद्देनजर विशेषतौर पर बरतें एहतियात : डॉ. अभिनव कपूर
डॉ. अभिनव कपूर ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से माँग करते हुए कहा कि सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हर तरह से सहायता पहुंचायी जाए और राहत व बचाव के कार्यों में तेजी लाई जाए।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने जनपद देहरादून समेत प्रदेशभर में हो रही भारी वर्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है, उन्होंने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।
समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। लोग बारिश से राहत मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन अभी कुछ दिन और यह सिलसिला बरकरार रहेगा। जनपद देहरादून समेत पूरे उत्तराखण्ड में लगातार हो रही भारी वर्षा ने सभी को चिंतित किया हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने भी भारी वर्षा की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। ऐसे में समस्या और भी विकराल हो सकती है।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि भारी वर्षा के मद्देनजर विशेषतौर पर एहतियात बरतें और बेवजह जोखिम उठाने से बचें। खासतौर पर नदी-नालों के किनारे बसे लोग बेहद सतर्क रहें। वहीं पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन और मार्ग में आ रहे भारी मलबे को देखते हुए अनावश्यक रूप से पहाड़ों की यात्रा ना करें। भारी वर्षा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ठहर जाएं। इसके साथ ही उफनती हुई बरसाती नदियों, नालों व काजवों को पार करने का खतरा मोल न लें। ध्यान रहे सावधानी से ही बचाव संभव है।
डॉ. अभिनव कपूर ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से माँग करते हुए कहा कि सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पूर्ण रूप से सहायता पहुंचायी जाए और राहत व बचाव के कार्यों में तेजी लाई जाए। पीड़ित जनता सरकार की ओर आस भरी निगाहों से देख रही है, आपदा पीड़ितों की सुरक्षा और पुनर्वास के पुख्ता इन्तज़ाम किये जायें। वहीं इस भीषण त्रासदी में लापता हुए लोगों को जल्द से जल्द तलाशने के प्रयास किये जायें।