देहरादून में बादल फटने की दर्दनाक घटना से हुई भीषण तबाही बेहद दुःखद है : डॉ. अभिनव कपूर
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, देहरादून जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा ने सभी को चिंतित किया हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने भी भारी वर्षा की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने जनपद देहरादून समेत प्रदेशभर में अतिवृष्टि के कारण आ रही प्राकृतिक आपदाओं पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, देहरादून में बादल फटने की दर्दनाक घटना से हुई भीषण तबाही बेहद दुःखद है। देहरादून में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। वहीं नदी व नाले उफान पर हैं। इस दैवीय आपदा से प्रभावित हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ एवं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सभी लोगों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।
डॉ. अभिनव कपूर ने सरकार से मांग करते हुए कहा, आपदा से प्रभावित हुए पीड़ित लोगों को पूरी तरह से मदद पहुंचायी जाए एवं आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए। प्रकृति की मार से दुःखी जनता की सुरक्षा और उनकी सहायता के पूरे इंतज़ाम किये जायें। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने में कोई लापरवाही ना बरती जाए।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, देहरादून जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा ने सभी को चिंतित किया हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने भी भारी वर्षा की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। उन्होंने नदी किनारे बसे लोगों से विशेषतौर पर सतर्क रहने का अनुरोध किया। वहीं पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन के दृष्टिगत लोगों से अनावश्यक रूप से पहाड़ों की यात्रा ना करने की अपील की।