श्री गुरु नानक देव जी महाराज के ज्योति ज्योत दिवस पर डॉ. अभिनव कपूर ने किया नमन
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, महान संत श्री गुरु नानक देव जी महाराज का संपूर्ण जीवन लोक-मंगल की साधना का उत्कृष्ट उदाहरण और समूची मानवता के लिए आदर्श व मार्गदर्शक है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के ज्योति ज्योत दिवस पर उन्हें सादर नमन किया।
इस अवसर पर अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, विश्व को समरसता, सेवा, सहिष्णुता और आध्यात्मिक चेतना का पाथेय प्रदान करने वाले महान संत, सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के ज्योति ज्योत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन!
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, महान संत श्री गुरु नानक देव जी महाराज का संपूर्ण जीवन लोक-मंगल की साधना का उत्कृष्ट उदाहरण और समूची मानवता के लिए आदर्श व मार्गदर्शक है। संपूर्ण विश्व को विश्व-बंधुत्व के प्रकाश से आलोकित करने वाले महान दार्शनिक एवं समाज-सुधारक श्री गुरु नानक देव जी के विचार हमें सदैव निःस्वार्थ समाजसेवा की प्रेरणा देते रहेंगे।