माँ भारती के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद जतीन्द्रनाथ दास को नमन: डॉ. अभिनव कपूर
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, देशभक्ति के जीवंत उदाहरण, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमिट हस्ताक्षर, महान क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ दास का बलिदान और मां भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने प्रसिद्ध क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ दास ‘जतिन दा’ के शहादत दिवस पर उनके बलिदान को स्मरण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं सादर नमन किया।
जतिन दा का भावपूर्ण स्मरण करते हुए जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में 63 दिन की भूख हड़ताल के बाद लाहौर सेण्ट्रल जेल में माँ भारती के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी, अमर शहीद जतीन्द्रनाथ दास ‘जतिन दा’ जी के शहादत दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, देशभक्ति के जीवंत उदाहरण, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमिट हस्ताक्षर, महान क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ दास का बलिदान और मां भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। ‘जतिन दा’ का आज़ादी के लिये संघर्ष आज भी सभी के लिये प्रेरणादायी है।