कमल हासन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात, चौंका देंगी तस्वीरें

कमल हासन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हालिया मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। अक्सर बीजेपी विरोधी रुख अपनाने वाले हासन ने इस मुलाकात को 'सौभाग्य' बताया और तमिल सभ्यता व कीलाडी पुरातत्व स्थल को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने की मांग की।

चेन्नई। तमिल सिनेमा के दिग्गज और मक्कल निधि मय्यम यानी कि MNM के प्रमुख कमल हासन ने गुरुवार को X पर एक पोस्ट करके सबको चौंका दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और तमिलनाडु के लोगों की आवाज को दिल्ली तक पहुंचाने की बात कही। कमल हासन ने अपनी पोस्ट में पीएम मोदी के साथ इस मुलाकात को ‘सौभाग्य’ बताया। कमल हासन की इस पोस्ट में सामने आई तस्वीरें चौंका देंगी क्योंकि अक्सर उन्हें बीजेपी विरोधी रुख अपनाते हुए ही देखा गया है।

कमल हासन ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?

कमल हासन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तमिलनाडु के लोगों के प्रतिनिधि और एक कलाकार के रूप में, मैंने उनके समक्ष कुछ अनुरोध रखे, जिनमें सबसे प्रमुख था कीलाडी की प्राचीनता को मान्यता दिलाने में तेज़ी लाने का अनुरोध। मैंने प्रधानमंत्री से तमिल सभ्यता की भव्यता और तमिल भाषा के शाश्वत गौरव को दुनिया के सामने लाने में तमिल लोगों को अपना सहयोग देने का आग्रह किया।’ पोस्ट में कमल हासन ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उनमें कमल हासन और पीएम मोदी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

अलग रही हैं बीजेपी और कमल हासन की राहें

कमल हासन और बीजेपी की राहें हमेशा से अलग रही हैं। हाल ही में, तमिलनाडु बीजेपी ने कमल हासन पर सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। बीजेपी नेता तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि कमल हासन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को खुश करने के लिए हिंदू भावनाओं का अपमान किया है। बीजेपी की तमिलनाडु इकाई की उपाध्यक्ष खुशबू सुंदर ने भी हासन की टिप्पणियों को ‘अनुचित’ और ‘बिल्कुल अनावश्यक’ बताया था। कमल हासन और बीजेपी के बीच वैचारिक टकराव पुराना है, ऐसे में उनकी पीएम मोदी से मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।

Related Articles

Back to top button