समस्त चिकित्सक साथियों को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं : वंशिका सोनकर
समाजसेवी वंशिका सोनकर ने कहा- आप सभी चिकित्सक साथियों की सेवा-साधना स्वस्थ, सशक्त एवं समतामूलक समाज के निर्माण का मौन आधार और मानवता की सच्ची संजीवनी है।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- करुणा, कौशल व कर्तव्यनिष्ठा के संगम और मानव जीवन की रक्षा में सतत रत समस्त चिकित्सक साथियों को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ की हार्दिक बधाई बधाई एवं शुभकामनाएं!
समाजसेवी वंशिका सोनकर ने कहा- आप सभी चिकित्सक साथियों की सेवा-साधना स्वस्थ, सशक्त एवं समतामूलक समाज के निर्माण का मौन आधार और मानवता की सच्ची संजीवनी है। स्वस्थ, निरोगी और सशक्त समाज के निर्माण में आपका योगदान अतुलनीय और अविस्मरणीय है। पूरी मानवता आपके सेवा-भाव के प्रति नतमस्तक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी की ऊर्जा लोकमंगल हेतु सदैव समर्पित रहे।