पार्षद वंशिका सोनकर ने दी विश्व दूरसंचार दिवस की शुभकामनाएं

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। साथ ही सरकारी और निजी क्षेत्र के द्वारा मिलकर देशभर में ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा रहा है।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने समस्त देशवासियों को ‘विश्व दूरसंचार दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- आप सभी को ‘विश्व दूरसंचार दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विश्व पटल पर भारत दूरसंचार क्षेत्र में अग्रणी देशों में दूसरे स्थान पर है। दूरसंचार के क्षेत्र में भारत नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है एवं कई उपलब्धियां हासिल कर रहा है।

युवा भाजपा नेत्री वंशिका सोनकर ने कहा कि इंटरनेट और प्रौद्योगिकी के माध्यम से समाज सकारात्मक परिवर्तनों का साक्षी बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।

वंशिका सोनकर ने कहा कि देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। साथ ही सरकारी और निजी क्षेत्र के द्वारा मिलकर देशभर में ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा रहा है। जिससे आज देश के दूरदराज के गावों में भी ऑनलाइन काम हो रहे हैं, साथ ही ग्रामवासी सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button