गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने किया नमन
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- देश के अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की पुण्यतिथि, बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रसिद्ध पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- देश के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रसिद्ध पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन। देश की आजादी में उनके द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान एवं मातृभूमि के लिए उनके बलिदान को युगों-युगों तक याद किया जायेगा।
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि जंगे ए आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर अमर हुए शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी भारत के शिखर पत्रकारों में गिने जाते हैं। उन्होंने अपनी कलम के माध्यम से देश में क्रांति की जो मशाल जलाई उसने कईं युवाओं को जागृत किया और भारी संख्या में लोग आजादी के आन्दोलन से जुड़ने लगे। स्वाधिनता संग्राम में उनके द्वारा भड़काई चिंगारी ने विशाल रूप ले लिया था, जिससे अंग्रेज भी भयभीत होने लगे थे।
देश के अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की पुण्यतिथि, बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन।