भाजपा करनपुर मंडल कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने नितिन गडकरी का आभार किया व्यक्त
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का सीआईआरएफ के तहत 250 करोड़ रुपए की मंजूरी के साथ अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर सहमति देने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही आपदा से क्षतिग्रस्त मार्गों के लिए फंड जारी करने और पीडब्ल्यूडी को कार्यदायी एजेंसी बनाने पर सहमति को लेकर भी प्रसन्नता जताई है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हुई मुलाकात में सड़क कनेक्टिविटी को लेकर हुए महत्वपूर्ण निर्णयों को राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाला बताया है।
मीडिया को जारी अपने एक बयान में भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने कहा, आपदा के चलते राज्य में सड़क मार्गों विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्गों को भी बहुत बड़ी क्षति पहुंची हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री द्वारा एफडीआरसी के तहत मदद करने का भरोसा दिया जाना समस्त प्रदेशवासियों के लिए राहत देने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में विकास का पहिया तेजी से घुम रहा है।