देहरादून में बुजुर्ग व्यक्ति की निर्मम हत्या, बाथरुम में मिला शव

मृतक के संबंध में जानकारी करने में ज्ञात हुआ कि मृतक ओएनजीसी से रिटायर हुए थे तथा उक्त मकान में अकेले रहते थे।

देहरादून। राजधानी देहरादून में ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। बुजुर्ग व्यक्ति का शव बाथरूम में मिला। जीएमएस रोड के अलकनंदा एनक्लेव में 76 वर्षीय बुज़ुर्ग अकेले रहते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना वसंत विहार को सूचना प्राप्त हुई की अलकनंदा एंक्लेव में स्थित एक घर से एक बुजुर्ग व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज आ रही है। उक्त सूचना पर थाना बसंत विहार से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर अलकनंदा एन्क्लेव में स्थित एक मकान में एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े थे, जिनके पेट पर गहरे घाव के निशान थे, जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उपचार हेतु इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार गर्ग निवासी अलकनंदा एंक्लेव, जीएमएस रोड, देहरादून, उम्र करीब 75 वर्ष के रूप में हुई।मृतक के संबंध में जानकारी करने में ज्ञात हुआ कि मृतक ओएनजीसी से रिटायर हुए थे तथा उक्त मकान में अकेले रहते थे। घटनास्थल पर तत्काल पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया व जांच की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों/ पड़ोसियों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई व घटना के खुलासे के तत्काल निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button