उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का है बुरा हाल : भावना पांडे

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तराखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ठोस योजनाएं बनाई जाएं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की दुर्दशा पर दुःख प्रकट किया। उन्होंने इसके लिये राज्य सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हुए प्रश्न किया कि आखिर पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाएं कब दुरुस्त होंगी और कब आमजन की तकलीफों की सुध लेगी सरकार।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने पहाड़ के लोगों की तकलीफों को बयां करते हुए कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है, जिस वजह से पहाड़ के लोगों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यहाँ हर साल सैकड़ों लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में गंभीर बीमारियों के शिकार हो जाते हैं एवं कईं लोग तड़पकर काल के गाल में समा जाते हैं। इसके बावजूद भी सरकार अभी तक पहाड़ों के दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंचा पाई है और पहाड़ों में जहाँ स्वास्थ्य केंद्र हैं भी तो उनकी हालत बहुत दयनीय है।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि ये हमारे उत्तराखंड के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक पहाड़ों में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, जबकि राज्य बने 24 वर्षों का समय व्यतीत हो चुका है। उन्होंने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर सरकार कर क्या रही है, पहाड़ों में तमाम जरूरी सुविधाएं कब मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 वर्षों में सरकारों ने उत्तराखंड की भोलीभाली जनता को सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं दिया।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तराखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ठोस योजनाएं बनाई जाएं एवँ पहाड़वासियों की सुध ली जाए। उन्होंने सरकार से माँग करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री एवँ स्वास्थ्य मंत्री इस समस्या को गंभीरता से लें और लोगों को राहत देने का प्रयास करें।

Related Articles

Back to top button