राजपुर विधायक खजान दास जी को नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- माननीय विधायक श्री खजान दास जी ने अपनी कार्यकुशलता एवं कर्मठता से भाजपा संगठन के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने राजपुर रोड विधायक खजान दास को भाजपा संगठन द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा- उत्तराखण्ड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक आदरणीय श्री खजान दास जी को भारतीय जनता पार्टी के होने वाले संगठन चुनाव हेतु उत्तराखण्ड प्रदेश का चुनाव अधिकारी बनाये जाने पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएँ।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- माननीय विधायक श्री खजान दास जी ने अपनी कार्यकुशलता एवं कर्मठता से भाजपा संगठन के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। संगठन द्वारा जब भी उन्हें कोई जिम्मेदारी दी गई, उन्होंने उस जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी किया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय खजान दास जी को पार्टी द्वारा जो नई जिम्मेदारी दी गई है वे उसे पूरी लगन व ईमानदारी से निभाएंगे।