देशहित व जनहित में एनडी तिवारी के अहम योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : भावना पांडे

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी का पूरा जीवन गरीबों और असहायों के लिए समर्पित रहा। पं. नारायण दत्त तिवारी एक ऐसे राजनेता थे जो हर विषय पर गहरी पकड़ रखते थे।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर सादर नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- आंध्र प्रदेश के पूर्व गवर्नर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती व पुण्यतिथि पर सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने स्व. एन. डी. तिवारी का स्मरण करते हुए कहा कि तिवारी जी विकास पुरूष थे। उन्होंने यूपी व उत्तराखंड के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। केंद्र में मंत्री हो या दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री, तिवारी जी ने सभी पदों पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उत्तराखंड में सिडकुल की स्थापना, पहाड़ों पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचना एवं राज्य में मंडी की स्थापना जैसे अनेक महान कार्य उनके द्वारा किए गए जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी का पूरा जीवन गरीबों और असहायों के लिए समर्पित रहा। पं. नारायण दत्त तिवारी एक ऐसे राजनेता थे जो हर विषय पर गहरी पकड़ रखते थे। वे विकास पुरुष के साथ ही युग पुरुष भी थे। देशहित व जनहित में उनके अहम योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Related Articles

Back to top button