बारिश का कहर, पानी में फंसे तीन परिवारों का पुलिस ने किया रेस्क्यू

देहरादून। जनपद देहरादून में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं, कई इलाकों में पानी भी भर गया। मंगलवार सुबह नया गांव थाना पटेल नगर क्षेत्र का भुडपुर गांव जलमग्न हो गया। इस दौरान तीन घरों में ज्यादा पानी भरने से परिवार के लोग वहीं फंस गए। लोगों ने किसी तरह पुलिस को पानी भरने की सूचना दी। जिसके बाद तेज बारिश के बीच पुलिस ने रस्सों के सहारे तीनों परिवारों के बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित बाहर निकाला।

भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

पिछले तीन दिन से प्रदेशभर में चल रहे बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर, कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने एवं तीव्र दौर की वर्षा होगी।

Related Articles

Back to top button