जनसेवी अजय सोनकर ने साईं बाबा की जयंती पर किया नमन
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने साईं बाबा को नमन करते हुए कहा कि भगवान साईं बाबा जी उनके आराध्य देव हैं और वे आज जो कुछ भी हैं शिरडी वाले साईं बाबा जी के आशीर्वाद से ही हैं।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने शिरडी के साईं बाबा जी की जयंती के अवसर पर सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘‘दो शब्दों से तय होती है, दुख से सुख की दूरी श्रद्धा और सबुरी’’ मानवता को सबसे बड़ा धर्म मानने वाले परमार्थ की मिसाल शिरडी के साईं बाबा जी की जयंती पर कोटिशः नमन।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने साईं बाबा को नमन करते हुए कहा कि भगवान साईं बाबा जी उनके आराध्य देव हैं और वे आज जो कुछ भी हैं शिरडी वाले साईं बाबा जी के आशीर्वाद से ही हैं। उन्होंने कहा कि भगवान साईं बाबा जी ने ही उन्हें जीवन में सही राह दिखाई और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि भगवान साईं बाबा से प्रेरणा लेकर और उनकी दी हुई सीख को अपने जीवन उतारकर ही वे समाजसेवा के क्षेत्र में आये और लोगों की सेवा करने लगे। उन्होंने कहा कि भगवान साईं बाबा के पद चिन्हों पर चलकर ही वे जीवन में आगे बढ़ रहे हैं और साईं बाबा की कृपा से ही उनका जीवन चल रहा है।