समाजसेवा के कार्य करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं डॉ. अभिनव कपूर
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचा सकते हैं।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर समाजसेवा के कार्य करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में रक्तदान कर जनसेवा का महान कार्य किया।
समाज सेवक डॉ. अभिनव कपूर ने शनिवार 14 सितंबर को राजधानी देहरादून के प्रेमनगर स्थित जीआरडी डिग्री कॉलेज के कैम्प्स में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर समाज सेवा का फर्ज निभाया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका जी के द्वारा करवाया गया था।
इस दौरान जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचा सकते हैं। उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि यदि आप स्वस्थ एवं सक्षम हैं तो रक्तदान अवश्य करें एवं ज़िंदगी व मौत के बीच जूझ रहे किसी बीमार व्यक्ति को नया जीवन देकर पुण्यलाभ कमाएं।