महान क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ दास की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन : अजय सोनकर
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- माँ भारती को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद कराने के लिए जतीन्द्रनाथ दास जी के द्वारा दिये गए महान बलिदान को देश कभी भुला नहीं पाएगा।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने महान स्वतंत्रता सेनानी जतीन्द्रनाथ दास की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों को माँ भारती के चरणों में अर्पित करने वाले महान क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ दास जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं महान क्रांतिकारी यतीन्द्रनाथ दास जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन करता हूं। आज के ही दिन 13 सितम्बर 1929 को यतीन्द्र नाथ दास जी ने 63 दिन के अनशन के पश्चात लाहौर जेल में अंतिम सांस ली थी। वह भूख हड़ताल का 63वां दिन था। माँ भारती को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद कराने के लिए उनके द्वारा दिये गए महान बलिदान को देश कभी भुला नहीं पाएगा।