भारी बरसात के दौरान पहाड़ी इलाकों की यात्रा करने से बचें : डॉ. अभिनव कपूर

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि उत्तराखंड में भारी बरसात के कारण बाढ़ एवं भूस्खलन जैसी घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे कईं बार जानमाल का भारी नुकसान भी हो जाता है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश को लेकर चिंता जताई है।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि प्रदेश के मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में बिजली चमकने के साथ ही अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया था। वहीं उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग की चेतावनी सटीक साबित हुई, परिणाम स्वरूप प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि उत्तराखंड में भारी बरसात के कारण बाढ़ एवं भूस्खलन जैसी घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे कईं बार जानमाल का भारी नुकसान भी हो जाता है।उन्होंने लोगों को हिदायत दी है कि इस दौरान भूस्खलन संवेदनशील एवं नदियों के किनारे बसे लोग दिन के साथ रात को भी सतर्कता से रहें। इसके अलावा अगर आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बेहद सावधान रहें।

Related Articles

Back to top button