सरकार की गलत नीतियों के कारण उपेक्षा की शिकार बनी हुई है जनता : डॉ. वीसी चौहान
डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि उत्तराखंड को पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में आये हुए 24 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं किंतु पहाड़ के दुर्गम एवँ अति दुर्गम क्षेत्रों की हालत अभी भी जस की तस बनी हुई है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी एवं उत्तराखंड जनता पार्टी (उजपा) के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान हमेशा से ही समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रहे हैं। आमजन से उनका ये लगाव व जनसेवा के प्रति उनकी रूचि उन्हें प्रदेश की दुःखी एवँ पीड़ित जनता के बीच खींच ले जाती है। हाल ही में वे आम जनता की परेशानियों से रूबरू हुए, उन्होंने लोगों से बातचीत के दौरान जाना कि प्रदेश की जनता उत्तराखंड सरकार की गलत नीतियों के कारण उपेक्षा की शिकार बनी हुई है। सरकार पीड़ित जनता की सुध लेना मुनासिब नहीं समझती।
डॉ. वीसी चौहान ने लोगों की नब्ज़ टटोलते हुए जाना कि उत्तराखंड की जनता पिछले लगभग 24 वर्षों में भाजपा व कांग्रेस के कार्यकाल में पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। कभी आपदा तो कभी जंगली जानवरों का भय। स्वास्थ्य, सड़क, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव एवं पहाड़ों में रोजगार न होने की वजह से बड़े स्तर पर पलायन होना जैसी कईं समस्याओं को लोगों ने डॉ. वीसी चौहान के सामने रखा।
स्थानीय जनता से वार्ता कर एवँ उनके दुखों को जानकर डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि उत्तराखंड को पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में आये हुए 24 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं किंतु पहाड़ के दुर्गम एवँ अति दुर्गम क्षेत्रों की हालत अभी भी जस की तस बनी हुई है। वहीं मैदानों के ग्रामीण इलाकों का भी यही हाल है। उन्होंने कहा कि इन बीते वर्षों में भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश की पीड़ित जनता के लिए कुछ नहीं किया। आज भी पहाड़ की महिलाओं को चारा और पानी लाने के लिए मीलों पैदल चढ़ाई करनी पड़ती है। इन दोनों ही दलों ने बारी-बारी प्रदेश की भोलीभाली जनता के विश्वास को छला है।
डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आ पाई, जबकि इन दोनों ही दलों की सरकारों ने उत्तराखंड की जनता से पलायन रोकने व स्थानीय युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मुहैया कराने का वायदा किया था। उन्होंने कहा कि यदि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड जनता पार्टी (यूजेपी) की सरकार बनती है तो वे उत्तराखंड के पिछड़े इलाकों के विकास पर विशेष ध्यान देंगे और प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता का पूरा आशीर्वाद उनकी पार्टी को मिल रहा है और भारी संख्या में लोग आज उजपा से जुड़ रहे हैं, जिसके बूते उनकी पार्टी ‘मिशन 2027’ में सफलता हासिल करेगी।