उत्तराखंड के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Uttarakhand Weather Update: अगले तीन दिन अतिवृष्टि की संभावना बनी हुई है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की आशंका है।

देहरादून। उत्तराखंड के कई हिस्सों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, कुमाऊं में अतितीव्र वर्षा की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है। इसे लेकर ऑरेंज और शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिन अतिवृष्टि की संभावना बनी हुई है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की आशंका है।

पाैड़ी जिले में आज बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश की चेतावनी के अलर्ट को देखते हुए पाैड़ी जिले में आज बृहस्पतिवार को कक्षा 1 से लेकर 12 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला अधिकारी डॉ़ आशीष चौहान ने स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

इसके तहत सभी शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के एक से 12 तक की कक्षाओं के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। गैर शैक्षणिक कर्मी, प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक, मिनिस्ट्रियल कर्मी अपने-अपने विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button