समाज की बुराई है किसी भी प्रकार का नशा : डॉ. अभिनव कपूर
समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस’ का उद्देश्य नशे से विशेषकर युवावर्ग का जीवन बचाना और ड्रग्स के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना है
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस’ पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- किसी भी प्रकार का नशा समाज की बुराई है। आइए, ‘अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस’ के अवसर पर हम सब मिलकर नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लें। साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में लोगों को अवगत कराएं।
समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस’ का उद्देश्य नशे से विशेषकर युवावर्ग का जीवन बचाना और ड्रग्स के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना है। उन्होंने कहा कि नशे के सबसे अधिक शिकार युवा हैं और नशे की लत से वे अपने भविष्य को दिशाहीन बना रहे हैं। ऐसे युवाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। आइए, समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए मिलकर प्रयास करें।