आप सभी को ‘ईद-उल-अजहा’ की हार्दिक बधाई : जनसेवी अजय सोनकर

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘ईद-उल-अजहा’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को अमन, भाईचारे और खुशियों से भरे ‘ईद-उल-अज़हा’ के पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। आइए मिलकर इस देश को आगे बढ़ाएं और पूरी दुनिया को इस पावन अवसर पर अमन व शांति का संदेश दें।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि विश्वास और समर्पण का यह पवित्र पर्व हमें त्याग, बलिदान, भाईचारे व परस्पर प्रेम का संदेश देता है। ये त्योहार आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आये। यह पावन पर्व आप सभी की जिंदगी को बरकत और खुशहाली दे। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता भारत की विशेषता है। देश में हमेशा अमन चैन और भाईचारा क़ायम रहे यही कामना है।