आप सभी को “निर्जला एकादशी” के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि ज्येष्ठ माह में निर्जला एकादशी व्रत किया जाता है। इस व्रत को करने से सभी एकादशियों का फल प्राप्त होता है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवक, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वार्ड संख्या 18 इदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को “निर्जला एकादशी” के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को “निर्जला एकादशी” के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। ये पावन पर्व आप सभी के जीवन में ढ़ेर सारी खुशियाँ, सुख एवं समृद्धि लेकर आएं यही कामना है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि ज्येष्ठ माह में निर्जला एकादशी व्रत किया जाता है। इस व्रत को करने से सभी एकादशियों का फल प्राप्त होता है। एकादशी तिथि पर श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि निर्जला एकादशी पर श्री हरि की उपासना करने से घर में खुशियों का आगमन होता है।
इसके साथ ही पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
अजय सोनकर ने कहा- “वीरता और पराक्रम की मूरत झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिशः नमन।” उन्होंने कहा कि अपने असाधारण रणकौशल से रानी लक्ष्मीबाई जी ने बर्बर अंग्रेजी शासन के दांत खट्टे कर संपूर्ण विश्व में माँ भारती के गौरव को पुर्नस्थापित किया। मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाली रानी लक्ष्मीबाई जी का त्याग व समर्पण सदैव देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।