बिजली के दामों में की गई बढ़ोतरी को लेकर डॉ. वीसी चौहान ने प्रकट किया रोष
डॉ. वीसी चौहान ने उत्तराखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश की आम जनता को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार तत्काल ठोस कदम उठाए।
देहरादून। प्रसिद्ध समाज सेवी एवं उत्तराखंड जनता पार्टी (उजपा) के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने उत्तराखंड में बिजली के दामों में की गई बढ़ोतरी को लेकर रोष प्रकट किया है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार व विद्युत विभाग पर बड़ा हमला बोला।
यूजेपी अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने कहा- उत्तराखंड सरकार की अकर्मण्यता और बिजली विभाग की गलतियों का दुष्प्रभाव राज्य के उपभोक्ताओं को भोगना पड़ रहा है। एक तरफ बिजली के दाम बढ़ा दिये गये तो दूसरी तरफ बिजली के न्यूनतम बिल की राशि भी बढ़ा दी गई और हद तो तब हो गई जब उपभोक्ताओं के पूर्व में जमा सिक्योरिटी डिपॉजिट को बिना बताए मनमाने तरीके से बढ़ाकर मासिक बिजली के बिल में जोड़ करके वसूला जा रहा है।
जनसेवी डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में इन दिनो भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पंखों व कूलर आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं विद्युत विभाग द्वारा अधिकांश इलाकों में बार-बार अघोषित विद्युत कटौती कर जनता को परेशान किया जा रहा है, जबकि प्रत्येक माह भारी भरकम विद्युत बिल विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को थमाया जा रहा है।
डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि पहले प्रत्येक दो माह में घरेलू उपभोक्ताओं से बिजली का बिल वसूला जाता था किंतु अब विद्युत विभाग की मनमानी के चलते हर महीने महंगा बिल भेजा जा रहा है, जबकि विभाग द्वारा नियमित तौर पर विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश की आम जनता को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार तत्काल ठोस कदम उठाए।