पुष्पा 2 के दूसरे गाने के पोस्टर ने आते ही इंटरनेट पर मचाया तहलका
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को लेकर फैंस खासा एक्साइटेड हैं। फिल्म की रिलीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने की रिलीज का एलान कर लोगों की एक्साइटमेंट लेवल को और बढ़ा दिया है।
मुंबई। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। जब से इस फिल्म के दूसरे पार्ट का एलान हुआ है। तब से अल्लू अर्जुन और ‘पुष्पा 2’ से जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है।अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब तक फिल्म से रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन के लुक भी सामने आ गए हैं। वहीं फिल्म का शानदार ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों का खूब प्यार भी मिला। वहीं कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला गाना ‘पुष्पा पुष्पा’ रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं अब हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने के रिलीज करने का एला कर दिया है, जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना थिरकती हुई नजर आएंगी।
कल रिलीज होगा ‘द कपल सॉन्ग’
मेकर्स ने हाल ही में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के दूसरे गाने की जानकारी देते हुए एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में दोनों के बीच नजर आ रही केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है- ‘पुष्पा राज और श्रीवल्ली देश की पसंदीदा जोड़ी हम सभी को मंत्रमुग्ध करने आ रही है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ का दूसरा गाना ‘द कपल सॉन्ग’ कल सुबह 11:07 बजे रिलीज होने वाला है। इस खबर के सामने आते ही फैंस गाने की रिलीज को लेकर सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस गाने को मेलोडी क्वीन श्रेया घोषाल ने 6 भाषाओं में अपनी आवाज से सजाया है।
इस दिन रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’
बता दें कि ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्देशक सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के बाद अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अपने किरदारों को दोहराते नजर आने वाले हैं। ‘पुष्पा 2’ भी अब वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर करोड़ की बंपर कमाई करने के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।