आप सभी को “विश्व परिवार दिवस” की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि दुख-सुख हो या जीवन का कोई कठिन पड़ाव, परिवार का साथ एक व्यक्ति को आगे बढ़ने की हिम्मत देता है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने “विश्व परिवार दिवस” के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस मौके पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को “विश्व परिवार दिवस” के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि परिवार एक मौलिक इकाई एवं हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि हर किसी की जिन्दगी में परिवार का बहुत बड़ा महत्व होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए दुनियाभर में 15 मई का दिन विश्व परिवार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1994 में, संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी। भारत के अलावा दुनिया में ऐसे और दूसरे देश भी हैं, जहां आज भी फैमिली कल्चर फॉलो किया जाता है।
उन्होंने कहा कि दुख-सुख हो या जीवन का कोई कठिन पड़ाव, परिवार का साथ एक व्यक्ति को आगे बढ़ने की हिम्मत देता है। जीवन में परिवार की इसी अहमियत के प्रति लोगों को जागरूक करने से मकसद से यह दिन मनाया जाता है।