देहरादून रीजन में बेटियों ने फिर मारी बाजी, इतना रहा पासिंग परसेंटेज

CBSE 10th-12th Result 2024: सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 और उत्तरप्रदेश के आठ जिलों के स्कूल आते हैं।

देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से कक्षा 12वीं और 10वीं का परिणाम सोमवार को घोषित किया। इसके साथ ही सीबीएसई छात्रों के रिजल्ट का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया। इस साल बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी। 12वीं में लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 7.9 फीसदी ज्यादा रहा। जबकि 10वीं में भी लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 3.9 फीसदी ज्यादा रहा।

सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 और उत्तरप्रदेश के आठ जिलों के स्कूल आते हैं। बोर्ड की ओर से सुबह पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। जबकि इसके करीब दो घंटे बाद बोर्ड की ओर से 10वीं का भी परिणाम घोषित किया गया।

रीजन में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 92682 छात्रों ने पंजीकरण किया। इसमें से 91636 छात्रों ने परीक्षा दी। इसके साथ ही 12वीं का पासिंग प्रतिशत 83.82 फीसदी रहा। वहीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 100702 छात्रों ने पंजीकरण किया था। इसमें से 100075 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसका पासिंग प्रतिशत 90.97 फीसदी रहा।

सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी गोपाल दत्त ने परीक्षा में पास हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बोर्ड परिणाम बनाने में पूरी पारदर्शिता एवं गाइडलाइन का पालन किया गया। बोर्ड ने इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई की ओर से बीते साल से मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला लिया गया।

Related Articles

Back to top button