डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर अजय सोनकर ने किया नमन

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने कहा- भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् एवं राजनीतिक चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं शत्-शत् नमन।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- राष्ट्रीय एकता एवं देशवासियों की सेवा करने की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखजी की प्रतिबद्धता हमें लगातार प्रेरित करती रहेगी। महान राष्ट्रभक्त, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष एवं हम सभी के पथ-प्रदर्शक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपने महान कार्यों के लिए युगों-युगों तक याद किये जायेंगे। मूल्य आधारित राजनीति के प्रतीक के रूप में उनका ओजपूर्ण व्यक्तित्व प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का बोध कराता रहेगा।
बताते चलें कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक भारतीय राजनीतिज्ञ, बैरिस्टर और शिक्षाविद थे जिन्होंने जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में भारत के पहले उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया। नेहरू से मतभेद के बाद, लियाकत-नेहरू समझौते का विरोध करते हुए, मुखर्जी ने नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद से, उन्होंने 1951 में भाजपा के पूर्ववर्ती, भारतीय जनसंघ की स्थापना की।