22 जनवरी को लसियाल चौक पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन : अजय सोनकर
भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने क्षेत्र की समस्त जनता से निवेदन करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण करें एवं धर्म लाभ उठाएं।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई अपने धार्मिक, सामाजिक एवं जनहित के कार्य करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। अपने इसी प्रयास के चलते वे इंदिरा कॉलोनी में एक विशाल भंडारे का आयोजन करवाने जा रहे हैं।
जनसेवी अजय सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में जहां पूरे देश का माहौल ‘राममय’ हो चुका है, वहीं इसी क्रम में इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि इस भंडारे का आयोजन इंदिरा कॉलोनी के लसियाल चौक पर दिनांक 22 जनवरी, सोमवार को दोपहर 12ः00 बजे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भंडारे के आयोजन के दौरान राजपुर रोड विधायक माननीय खजान दास जी भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने क्षेत्र की समस्त जनता से निवेदन करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण करें एवं धर्म लाभ उठाएं।