‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने हमेशा देशवासियों को जोड़ने का कार्य किया है : अजय सोनकर

अजय सोनकर ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में शोध और अनुसंधान के साथ विशिष्ट कार्य करने वालों को इस कार्यक्रम के माध्यम से अलग पहचान मिली है।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 108वें संस्करण को सुना।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम हम सभी को सदैव प्रेरणा देता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा देशवासियों को जोड़ने और समाज में बेहतर कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित किया है। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया है।

अजय सोनकर ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में शोध और अनुसंधान के साथ विशिष्ट कार्य करने वालों को इस कार्यक्रम के माध्यम से अलग पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देशवासियों को जोड़ने और समाजसेवा से जुड़े कार्यों के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए 100 से अधिक बार मन की बात साझा की है।

Related Articles

Back to top button