श्री राम मंदिर निर्माण का असल श्रेय लाखों सनातनियों के बलिदान को जाता है : अजय सोनकर
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद राज्यवार श्रद्धालुओं के दर्शन में सर्वप्रथम मौका उत्तराखंड के निवासियों को मिलने वाला है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत श्री राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन का सर्वप्रथम अवसर मिलना देवभूमि वासियों का सौभाग्य बताया है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद राज्यवार श्रद्धालुओं के दर्शन में सर्वप्रथम मौका उत्तराखंड के निवासियों को मिलने वाला है। यह प्रत्येक देवभूमिवासी के लिए सौभाग्यशाली और गौरवमयी अवसर है।
उन्होंने श्रेय को लेकर बयानबाजी करने वाले विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि बेशक सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ हो लेकिन इसका असल श्रेय सैकड़ों वर्षों में लाखों सनातनियों के बलिदान और 120 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं को जाता है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वकील बनकर मंदिर विरोध में अदालत दर अदालत पैरवी करते रहे। इतना ही नहीं यूपीए की सरकार ने श्री राम के अस्तित्व के खिलाफ ही सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था।